बमोरी डोल मेले व तेजा दशमी मेले की तैयारियों का चैयरमेन मुस्तुफा खान ने किया निरीक्षण

प्रेम शंकर शांत 

अंता (मातृभूमी न्यूज़)। आगामी तेजाजी दशमी व डोल ग्यारस पर बमोरी व खेमजी तालाब की पाल पर लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर चैयरमेन मुस्तुफा खान, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी धर्म कुमार मीणा, सहायक अभियंता धर्म कुमार गूर्जर, पार्षद संतोष गालव, अजय मेहता, पार्षद प्रतिनिधि मेघराज गूर्जर आदि ने निरीक्षण किया तथा नगरपालिका कर्मचारियों को साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। खान ने कहा की मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इनकी गरिमा बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है।

तेजा दशमी पर खेमजी तालाब के किनारे भरने वाले मेले व जलझूलनी एकादशी पर बमोरी बालाजी मंदिर परिसर के बाहर लगने वाले मेलों को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए नगरपालिका द्वारा उत्तम व्यवस्था प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे है। मेलों में दर्शकों के मनोरंजन हेतु शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। खान ने बताया की मेले मे तेजाजी गायन मंडली के लोक कलाकार अपना परम्परागत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे वहीं स्टार नाइट, भजन संध्या एवं कवि सम्मेलन के भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: