फिरोज़ खान

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज़)। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिवस पर प्रथम मैच के अतिथि प्रधानाचार्य राजाराम मीणा रहे। प्रथम मैच आईडी संख्या 152234 और 156691के मध्य खेला गया। दोनों टीम के कप्तान असलम हुसैन व कप्तान वसीम अकरम की टीम के बीच खेला गया।

जिसमें असलम हुसैन की टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई। अतिरिक्त समय देने पर असलम शाह की टीम ने मैच मैं दो गोल से विजय प्राप्त की। सेकंड मैच मैं इरशाद हुसैन आईडी संख्या 156092 और तालिब हुसैन की टीम आईडी संख्या 154488 के मध्य खेला गया। मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचकर अंतिम क्षणों में तालिब की टीम ने विजेता प्राप्त की फाइनल मैच आईडी संख्या 156691 और संख्या 154488 कप्तान तालिब हुसैन की टीम के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ शुरुआत से तालिब की टीम ने आक्रमण तेज रखा और कांटे की टक्कर में एक गोल से ग्रामीण हॉकी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहे। फाइनल मैच के अतिथि लालचंद मीणा व सुरेंद्र खंडेलवाल विद्यालय एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि इमरान अंसारी रहे। इन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया साथ ही सुरेंद्र कुमार खंडेलवाल ने प्रथम विजेता टीम को 1100 व उपविजेता टीम को 500 रुपये देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: