देई (मातृभूमि न्यूज)। कस्बे के बूंदी रोड व बन्सोली चौराहे पर दो अलग अलग घटनाओ मे बाल बाल बचने से किसी तरह की हानि नही हुई। लेकिर घटनाओ के बाद लोगो ने कस्बे मे चलने वाले ट्रेक्टर ट्रोलियो पर कार्रवाही की मांग उठाई है।

जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे 34 नैनवां बूंदी सडक मार्ग पर मीना समाज धर्मशाला के पास  मंगलवार को लाम्बाबरडा से देई आ रहे ट्रे क्टर के चलते समय अचानक एक्सल टूट गया। चालक संजय प्रजापत ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिससे जनहानि नही हुई। मौके पर मिस्त्री से ट्रेक्टर क्टर को ठीक करवाया गया।  कस्बे के बन्सोली चौराहे पर सोमवार रात को एक ट्रेक्टर क्टर ट्रोली पलटने से बाल बाल बच गया। इस दोरान ओवरलोड वाहन के पीछे आ रहे वाहन भी बाल बाल बचे। लोगो ने पत्थर रखकर वाहन को पीछे से आने से रोका। रामफूल शर्मा ने बताया कि ट्रेक्टर ट्रोली मे क्षमता से अधिक बोरियां भरी हुई थी। जिससे ट्रेक्टर ट्रोली बार बार आगे की ओर से उंचा हो रहा था। बन्सोली चौराहे पर घुमाव पर ट्रे क्टर ट्रोली उंचा होकर पीछे की ओर लोटने लगा। ट्रेक्टर ट्रोली मे कही बार इस तरह माल लोडकर निकलती है। जिससे दुर्घटना घटने का अंदेशा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: