राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। महासंघ एकीकृत द्वारा कर्मचारी जागृति अभियान यात्रा बूंदी के नेनवा उपखंड के देई में 14 सितंबर को राज्यभर के जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने आज बूंदी जिले  के देई में कर्मचारी जागृति अभियान यात्रा में महासंघ के महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राना ने  राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा करते हुए बताया कि सरकार द्वारा लगभग चार वर्ष से नियमितिकरण की बाट जोह रहे आर्थिक रूप से शोषित संविदा, निविदा, मानदेय भोगी कर्मचारियों के भरोसे को तो तोड़ा ही है, वही दूसरी ओर वेतन विसंगति दूर होने की बाट जोह रहे नियमित कार्मिकों के वेतन में वृद्धि की बजाय, हाल ही में 31 मई 2022 को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर  ACP नियमो में संसोधन करते हुए  लाखों कार्मिकों के मूल वेतन में  900 रूपये प्रतिमाह तक की कटोती कर आर्थिक कुठाराघात किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वही डीसी सावंत कमेटी की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल खेमराज कमेटी का कार्यकाल लगातार बढ़ाना कर्मचारी हितैषी सोच का प्रतीक नहीं है। जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। महासंघ द्वारा सरकार को 15 अगस्त तक का समय दिया गया था, परंतु सरकार द्वारा कोई सुनवाई नही होने से कर्मचारीयो में आक्रोश में है इसलिए महासंघ मांगों के लिए राज्य भर में आंदोलन के लिए विवश है।

महासंघ बूंदी जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया की प्रमुख मांगों में, सभी विभागों, निगम, बोर्डो में कार्यरत संविदा,निविदा (ठेका), मानदेय भोगी कार्मिकों का नियमितीकरण एवं उनके  वेतन में नियमित पद अनुरूप  वृद्धि, राजकीय विभागों में नियमित पदों पर ठेकेदारों द्वारा भर्ती पर रोक तथा चतुर्थ श्रेणी, सफाई कर्मी इत्यादि पदों पर नियमित भर्ती, नियमित कर्मचारियों के वेतनमान में की गई कटौती वापिस लेने, लंबित वेतन भत्तों की विसंगति केंद्र के समान दूर करने, एसीपी परिलाभ 9, 18, 27 वर्ष के स्थान पर 7,14,21,28 वर्ष करने, संविदा काल को पेंशन परिलाभ में जोड़ने 2 वर्ष की संविदा सेवा से नियमित होने वाले कार्मिकों का परिवीक्षा काल समाप्त करने, विभिन्न संवर्गो जैसे लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, नर्सिंग ट्यूटर, लैब असिस्टेंट, पशुधन सहायक, इत्यादि संवर्ग  के लंबित पदनाम परिवर्तन शीघ्र करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण,शिक्षकों के पदोन्नति के नये शिक्षा नियमों में  संशोधन, विभिन्न संवर्गो, प्रबोधक, शिक्षक, नर्सेज, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, पशुधन सहायक, लैब असिस्टेंट, मंत्रालयिक कर्मी, जलदाय विभाग हेल्पर्स, इत्यादि के पदोन्नति संबधी पदों में अपेक्षित वृद्धि हेतु कैडर रिव्यू करवाने तथा लंबित पदोन्नतियां शीघ्र किये जाये, जेल विभाग, राजस्थान पुलिस इत्यादि के कार्मिकों की वेतन विसंगति एवम वरिष्ठता आधरित पदोन्नति इत्यादि मांगे शामिल है। इस अवसर नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के कार्यकारी अध्यक्ष भूदेव धाकड़, प्रबोधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरलाल डूकिया, प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा, लेबोरेटरी टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, प्रदेश मुख्य सलाहकार रविन्द्र चतुर्वेदी, महासंघ नेनवा उपशाखा अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, प्रबोधक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एम डी अंसारी, प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष नूतन तिवारी, प्रदेश प्रतिनिधि रणजीत सिंह राजावत, रणजीत सिंह हाड़ा, बलविंदर ढिल्लो, नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत नेनवा उपशाखा अध्य्क्ष योगेंद्र महावर, अब्दुल सलाम विकास, अशोक, मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के शहजाद हुसैन, अनवर चिश्ती  वचेतन सेनी सहित बडी संख्या में नियमित एव संविदा कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: