राजेश खोईवाल

बून्दी (मातृभूमि न्यूज)। जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम वरदान साबित हुआ। इस स्वास्थ्य कल्याणकारी कार्यक्रम मे केशोरायपाटन के वार्ड नंबर 18 के 13 वर्षीय अर्जुन की कैशलेस हार्ट सर्जरी हुईं।  

केशोरायपाटन के वार्ड नंबर 18 के 13 वर्षीय अर्जुन, जो कि जन्मजात दिल में छेद की  बीमारी से ग्रसित था, का निशुल्क आॅपरेशन चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भारत विकास परिषद् हाॅस्पिटल कोटा में किया गया। अर्जुन के पिता मजदूरी का कार्य करते है और दिल की बीमारी में 4 से 5 लाख तक का खर्चा उठाने के लिए अक्षम थे।परिवार ने अर्जुन की दिल की बिमारी को भाग्य का लेखा मानकर स्वीकार कर लिया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओ पी सामर के प्रयासो से अर्जुन का सफल ऑपरेशन हुआ। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के डा जे पी मीणा, डा प्रीति नामा तथा एएनएम मनजीत कौर ने स्कूल बस स्टैंड बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान अर्जुन की दिल की बिमारी का पता लगाया और उसको कोटा रेफर किया। अतिरिक्त नोडल अधिकारी आरबीएसके डा प्रियंका भारद्वाज ने अर्जुन के पिता को  चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन  करवाने के लिए प्रेरित किया। जिससे बच्चे का ऑपरेशन निशुल्क हो सके और कोटा के भारत विकास परिषद् हॉस्पिटल में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से अर्जुन को ह्दय रोग से मुक्ति मिली। अर्जुन को आरसीएचओ डाॅ0 पुष्पचन्द मीणा  ने सुस्वास्थ्य की मंगलकामना दी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और  चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सामंजस्य से  कैशलेस उपचार होकर जन्मजात बीमारी से निजात पाकर अर्जुन स्वस्थ हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: