बाड़मेर (मातृभूमि न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में समपति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व आनंदसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन में श्री गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आरोपी दिनेश विश्नोई की निशादेही से चोरी की बोलेरो केम्पर वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की गई।

घटना का विवरण – दिनांक 12.11.2022 को प्रार्थी श्री देवेन्द्र जाट निवासी मायलो की ढाणी, झाख पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरी बोलेरो केम्पर नम्बर आरजे 39 जीए 0407 जो शास्त्रीनगर अपने किराये के मकान के आगे दिनांक 11.11.2022 को खड़ी की हुई थी। जो दिनांक 12.11.2022 को वक्त 2.15 एएम पर कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गये है। वगैरा मजमून रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 521/22 धारा 379 भा.दं.सं. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। 

कार्यवाही पुलिस – प्रकरण में दौराने अन्वेषण व तलाश पतारसी सुरजसिंह हैड कानि मय टीम द्वारा बालवा कलोल जिला गाधीनगर गुजरात से मुलजिम दिनेश पुत्र भभुतराम जाति विश्नोई निवासी नेणासर कागनाडा सुबदण्ड पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर को दस्तयाब कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर गहनता पुर्वक पुछताछ की गयी तो आरोपी दिनेश ने अपने साथी मोहनलाल उर्फ मुन्ना पुत्र शोभाराम जाति जाट निवासी बायतु चिमनजी के साथ मिल कर उक्त बोलेरो केम्पर चोरी करना स्वीकार किया जिसकी निशादेही से प्रकरण में चोरी किया गया वाहन बोलेरो केम्पर को बरामद करने सफलता हासिल की गई। सहअभियुक्त मोहनलाल उर्फ मुन्ना की गिरफतारी शेष है जो आले दर्जे का वाहन चोर है जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है।  

कार्यवाही में शामिल टीम – गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर, सुरजसिंह हैड कानि 700 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर, भरत कुमार कानि 1132 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर व महिपालसिंह हेड कानि डीसीआरबी बाडमेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: