जागरूकता के साथ ही आमजन का किया जा रहा है कोविड टीकाकरण

राजेश खोईवाल

बूँदी (मातृभूमि न्यूज)। ग्रामीण ऑलंपिक खेलों में बच्चों, युवाओं सहित आमजन को उत्साह चरम पर है। इनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी अपना योगदान देते हुए आमजन को स्वास्थ्य लाभ दे रही हैं। वहीं आयोजन स्थलों पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मौसमी बीमारियों सहित अन्य फलेक्शिप योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। सभी स्थलों पर कोविड टीकाकरण जारी है।

सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि ग्रामीण ऑलंपिक खेलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है। यहां चोटिल खिलाडिय़ों को उपचार की सुविधा मुहैया करवाने के साथ ही यहां आने वाले हर नागरिक हो विभागीय टीमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुखबिर योजना, मौसमी बीमारियों सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं व योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही हैं। टीम में सीएचओ, आशा सहयोगिनी, एएनएम, स्वास्थ्य मित्र व अन्य स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मुख्यत: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी तरह मौके पर ही कोविड टीकाकरण हो रहा है। विभागी की टीमें खेलों में चोटिल होने वाले खिलाडियों का मौके पर ही उपचार कर रही है और कोविड टीकाकरण भी किया जा रहा है। विभाग की ओर से अलग से काउंटर लगाया गया है ताकि आमजन लाभान्वित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: