महावीर मूंडली

मॉगरोल (मातृभूमि न्यूज)। मांगरोल क्षेत्र से इटावा बाढ़ग्रस्त इलाको का जायजा लेने पहुंचे पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया इकाई मॉगरोल के सदस्यों कि आखें बाढ़ से प्रभावित ल़ोगो के मकान और उनकी दर्द कि दास्तान सुनकर नम हो गई। सुबह करीब 9 बजे इटावा पहूंचे सदस्यों ने करीब 9 घण्टे तक बाढ़ग्रस्त इलाकों का दोरा किया बाढ़ से करीब 150 घरो को भारी नुकसान हुआ जिनमे कच्चे मकान पानी के बहाव से जमीदोंज हो गये।किसानों कि फसलो को भारी नुकसान पहूंचा। बीज और भाव के इंतज़ार मे सहेज कर रखी गई लहसुन कि फसल पानी मे डूबने और मकान ढह जाने से बर्बाद हो गई।

सेलाब इटावा निवासी हेमराज जी सुमन के 12 वर्षीय पुत्र सतीश को भी अपने साथ बहा ले गया। ऑल इंडिया इमाम  सचमो.अताउर्रहमान के साथ मिलकर सभी सदस्यों ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त कि व परिवार को हिम्मत दिलाई। पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया इकाई मॉगरोल के अध्यक्ष मो. अयाज के अनुसार बाढ़ से हुवे नुकसान का आकंलन करना कढ़ी चुनौती हे। बाढ़ का पानी जहां से भी गुजरा हे वह अपने पीछे तबाही कि तस्वीरे छोड़ गया। लोगो कि हसरतें और उम्मीद पानी मे बह गई है। पानी का बहाव आगामी त्योहारो दशहरे दीवाली कि खुशियां भी अपने साथ बहा लेगया।सरकार के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता देकर उचित मुआवजा दिया जाना अतिआवश्यक है। संगठन भी आमजन के सहयोग से सभी बाढ़पीड़ित लोगों कि मदद करने कि कोशिश करके इंसानों तकाजों को पूरा करने की कोशिश करेगा। सर्वे दल मे मॉगरोल से मो. अयाज मो. अताउर्रहमान अल्ताफ हुसेन शराफत अली असगर अली मो.रिजवान रईस अहमद मो. सईद अब्दुल खालिक व इटावा से मो. अशफाक, लियाकत अली दीवान भाई सहित अन्य सदस्य भी साथ रहै। सभी ने सरकार से बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा देने कि मांग कि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: