सुरेश पारेता

इटावा (मातृभूमि न्यूज़)। नगर में देव विमान की शोभा यात्रा निकाली गई। नगर के सभी मंदिरों से सभी समाज के देव विमान बैंड बाजा और अखाड़े के साथ निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए।

शोभायात्रा कोटा रोड से होती हुई पुराना बाजार, रामलीला मैदान से होकर गुजरी और मेले ग्राउंड में पहुंची जगह जगह महिलाओं और पुरुषों ने देव विमानों पर की पुष्प वर्षा सभी देव विमानों की पूजा अर्चना की साथ ही महिलाओं ने फल फ्रूट चढ़ाया इसके पश्चात उपवास को पूर्ण किया। वही इटावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत करवाड़ में डोल एकादशी के शुभ अवसर पर भगवान ठाकुर जी महाराज के दर्शन करने के लिए ग्रामीणों ने दर्शन कर मांगी मंगलकामनाएं। डोल ग्यारस एकादशी के जुलूस के अवसर पर अखाड़ों के साथ दुर्गा वाहिनी का आकर्षक का केंद्र रहा। इस बार डोल एकादशी का महापर्व मनाया इस दौरान ग्राम पंचायत के के सैकड़ों ग्रामीण उत्साह के साथ ठाकुर जी महाराज के जुलूस में शामिल हुए। वही ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक जनप्रतिनिधि,युवा, महिलाऔ ने जुलूस में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही जल झुलनी एकादशी के पावन पर ग्राम पंचायत मंडावरा में भगवान ने नगर भृमण किया भजनों से नाचते गाते हुए सभी देव विमान भगवान जानकीनाथ मंदिर से गांव के मुख्य मार्ग होते हुये निकले सभी देव विमानों का पीएसटीसी ग्रुप के सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत और राम तालाब पर सभी देव विमानों की हुई महाआरती हुई तथा प्रसाद वितरण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: