अमित अग्रवाल

झालावाड़ (मातृभूमि न्यूज)। सामाजिक जवाबदेही कानून के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन मिनी सचिवालय के सभागार में किया गया।

बैठक में सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान के सदस्य मुकेश गोस्वामी द्वारा जिला कलक्टर को विभागवार संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में आमजन को आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान मनरेगा, पालनहार, श्रमिक डायरी, खाद्य सुरक्षा, इंदिरा गांधी शहरी गांरटी रोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने का आग्रह किया गया।

जिला कलक्टर ने सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान के सदस्यों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उनके द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों को भी सुनकर जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित कराने के लिए आश्वस्त किया।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज महला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिशंकर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हंसराज मीना, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: