राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। एच ग्राउंड से सब्जी मंडी अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने के विरोध में तीसरे दिन भी  सब्जी मंडी विक्रेताओं का आमरण अनशन व विरोध प्रदर्शन जारी रहा। आज नगर परिषद मैं पार्षद एवं कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवराज गोचर के नेतृत्व में 3 दिन से जारी आमरण अनशन व विरोध को गति देते हुए सब्जी विक्रेता के परिवारजनों द्वारा नगर परिषद कार्यालय में सब्जी की दुकानें लगाई एवं एवं नगर परिषद प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया जिसमें हवन कुंड के आसपास फल व प्रसाद के रूप में महिला एवं पुरुषो ने सब्जियां चढ़ाई और ईश्वर से प्रार्थना की हमारी दुकानों की जगह और रोजी-रोटी की रक्षा करें।

हवन कुंड में आहुतियां देने वालों में कई पार्षद, एवं पार्षद प्रतिनिधि गण, जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। आमरण अनशनकर्ताओं के अलावा महिलाएं, पुरुष विरोध प्रदर्शन करते हुए। वह नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजारों में जुलूस निकाला पार्षद देवराज गोचर ने बताया कि कल हिंदू भाई हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ व मुस्लिम समुदाय के लोग नाते पाक पढ़ते हुए मुख्य बाजार से होते हुए नैनवा रोड स्थित नगर परिषद सभापति जी के घर पर पाठ करते हुए अपना विरोध दर्ज कराएंगे पार्षद देवराज कोचर ने कहा पत्रकार बंधुओं के जरिए जिला प्रशासन से कहना चाहता हूं कि अभी तो यज्ञ में आहुतियां दी है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो अपने प्राणों की भी आहुतियां दे सकते हैं चाहे देवराज गोचर के प्राण चले जाए लेकिन मंडी को हटने नहीं दूंगा इस दौरान आंदोलन में पार्षद लोकेश ठाकुर, संदीप देवगन, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, कुसुम लता शर्मा, निशा तंबोली, आशीष शर्मा, बेबी तरन्नुम, सुनीता बेरवा, साबिर खान, दिलबर भील, भेरूलाल महावर, आकांक्षा किराड, अर्जुन डाबोडिया, मुकेश माधवानी, गोलू नायक, रामराज अजमेरा आदि पार्षद उपस्थित रहे एवं जनप्रतिनिधियों में संजय तंबोली, एडवोकेट वसीम खान, शंकर लाल बेरवा, महेश शर्मा, ओमप्रकाश भील, सुरेश अग्रवाल, भगवान लाडला, पेंशु सिंह, व अन्य कई जनप्रतिनिधि गण मोजूद रहे एवं समर्थन दिया, आमरण अनशनकर्ताओ मैं देवराज गोचर, राजेश सैनी, जगदीश प्रजापत, रामलाल सैनी, हीरालाल सैनी, देवलाल, चोतमल रेगर, नंदलाल, पप्पू लाल, माखनलाल, तिलक राज, मुकेश सैनी, मूलचंद , छोटू लाल, लालचंद सैनी, त्रिलोक चंद राठौड़, फोरू लाल, महावीर बैरवा, आकाश कुमावत, धन्नालाल, मोहन, उमर भाई, राधेश्याम नागर, बाबूलाल, देवेंद्र सुमन, दिलीप चंदवानी, सगीर भाई, नंदलाल सोनी आदि आंदोलनकारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: