जेसीबी से पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत, एससी एसटी वर्ग के खिलाफ नही आंदोलन – जीवनसिंह

अमित अग्रवाल

चौमहला (मातृभूमि न्यूज)। आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने व एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन सहित 21 सूत्रीय मुख्य मांगो को लेकर 8 जनवरी 2023 को भोपाल में आयोजित होने जा रहे विशाल जन आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होने को लेकर मध्यप्रदेश करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर टीम की स्वाभिमान यात्रा चौमहला पहुंची।

जिनके आगमन पर स्थानीय करनी सेना,राजपूत समस्त संगठन व सर्व समाज चौमहला गंगधार क्षेत्र के नेतृत्व में बैंड बाजे ढोल ढमाकों के साथ विशाल स्वाभिमान यात्रा निकाली गई, जो वरावली चौराहे से शुरू होकर नगर के झंडा चौक मार्गो से होती हुई स्टेशन चौराहे पर जैन अतिथि भवन पर समाप्त हुई, यात्रा का कस्बे में राजपूत समाज, बंजारा समाज, ग्राम पंचायत, मँहाकाल ग्रुप, सांवलिया ग्रुप, परशुराम सेना आदि संगठनों ने स्वागत किया। नगर के प्रमुख चौराहे झंडा चौक पर सेना प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर का जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात जैन अतिथि गृह में उपस्थित सर्व समाज के युवाओं को करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह ने संबोधित करते हुए स्वाभिमान यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया व सरकार द्वारा दिए गए जातिगत आरक्षण व कानून के कारण देश के सभी समाज के युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो गया व योग्यता होने के बावजूद उन्हें नौकरियां नही मिल पा रही है साथ उनके अधिकारों का हनन बताया वही आर्थिक आधार पर आरक्षण नीति लागू करने, एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन , गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने, खाद बीज व दवा के मूल्य पर नियंत्रण, किसानों को जी.एस.टी से मुक्त करने सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर जन जागरूकता स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है। और कहा की यह यात्रा एससी,एसटी वर्ग के खिलाफ नही है हम हमारे अधिकार की बात कर रहे है वह भी हमारे ही लोग है साथ ही यात्रा के माध्यम से सर्व समाज को 8 जनवरी को भोपाल में होने वाले जन आंदोलन के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। वही सभा को लक्ष्मणसिंह लूणाखेड़ा, समाजसेवी अरविंद अग्रवाल,किशोर सिंह, धर्म सिंह, लालसिंह, नरेंद्र सिंह सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। मंच का संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: