मांजी खान

फतेहगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के आव्हान पर आज सम्पूर्ण प्रदेश स्तर पर वादा खिलाफी आक्रोश धरना प्रदर्शन के तहत पंचायत समिति फ़तेहगढ़ में सभी ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर सामुहिक वादा खिलाफी आक्रोश धरना प्रदर्शन किया गया। ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हमारी 8 सूत्री मांगों को लिखित में आश्वासन देने के उपरांत आज दिनांक तक धरातल पर लागू नहीं किया।

विडिओ संघ की मुख्य मांगें- ग्राम विकास अधिकारीयों की वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 3600 करना, विडिओ के पदोन्नति पद सहायक विकास अधिकारी के समाप्त 106 पदों को पुनःसर्जित करना, गृह ज़िला स्थानांतरण, उच्च न्यायालय की एकल व खण्ड पीठ के निर्णय के विरुद्ध ग्राम विकास अधिकारी पद का चार्ज कनिष्क लिपिक को देने के लिये जारी आदेश दिनांक 06.05.22 को प्रत्याहारित करना, विगत 9 वर्षों से विडिओ को ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त चार्ज पर दिए जा रहे अतिरिक्त प्रभार भत्ते में कटौती के आदेश दिनांक 08.06.22 को प्रत्याहारित करना। इस दौरान जेठूदान अध्यक्ष उपशाखा फ़तेहगढ़, उपशाखा मंत्री परमानंद, जिला प्रतिनिधि नीमसिंह, पूर्व ज़िला अध्यक्ष पदमाराम, प्रकाशसिंह, नरेंद्र पाल सिंह, जोगेंद्र कुमार, कैलाश सिंह, हरिशंकर राय, नारायण दान, कमलसिंह, राजपुरोहित आदि की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया ओर विकास अधिकारी फ़तेहगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: