आरिफ मंसूरी                                       

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज़)। व्यापार मंडल के सहयोग से उपरोक्त शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन सीसवाली में किया गया।

शिविर में खाद्य व्यापारियों के फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन मौके पर ही जारी किए गए शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.एस. गुर्जर एवं नीरज नागर, योगेश शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर, सरपंच इदरीस खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह हाडा एवं हरीश खंडेलवाल ने भाग लिया इस शिवर में कुल लाइसेंस एवं कुल रजिस्ट्रेशन 95 आवेदन प्राप्त हुऐ जिनसे 37000 रूपए राजस्व में प्राप्त हुई व्यापारियों में काफी उत्साह नजर आया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.एस गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा खाद्य कारोबार प्रारंभ करने से पूर्व वैध खाद्य अनुज्ञापत्र अथवा रजिस्ट्रेशन पत्र लेना आवश्यक है यदि जांच के समय कोई खाद्य कारोबारकर्ता बिना अनुज्ञापत्र / रजिस्ट्रेशन पत्र के खाद्य कारोबार करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध नियमअनुसार कार्यवाही की जावेगी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिकार 2006 के तहत बिना खाद्य अनुज्ञापत्र के खाद्य कारोबार करने पर 6 माह की कारवास एवं 5000 रुपये तक के जुर्माना का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: