फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। इनरव्हील क्लब बारां ने सत्र 2022-23 का शुभारम्भ डॉक्टर्स डे के साथ किया। क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्षा त्रिषला जैन ने बताया कि सत्र के प्रथम दिवस पर सेवा कार्य व चिकित्सकीय कार्यक्रमों के साथ आने वाले वर्ष का आगाज किया। कार्यक्रम की मुुख्य अतिथि जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का मंगल शुभारम्भ किया। सचिव षिल्पा गर्ग ने बताया कि 01 जुलाई को डॉक्टर्स डे व सी.ए. डे मनाया जाता है। महिला डॉक्टर्स में डॉ. वीनू कतियाल, डॉ. लक्ष्मी गोयल, डॉ. स्नेहलता श्रृंगी, डॉ. मुध गुप्ता एवं डॉ. नेहा गुप्ता को माला, तिलक व प्रमाण पत्र भेंटकर अध्यक्षा द्वारा सम्मानित किया गया तथा वर्ष 2022-23 की नवीन अध्यक्षा त्रिषला जैन, सचिव षिल्पा गर्ग को चार्टर प्रेसीडेन्ट, ललिता टोंग्या व इन्द्रा गालव द्वारा माल्यार्पण कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। क्लब में नए सदस्य के रूप में डॉ. लक्ष्मी गोयल का क्लब सदस्या चित्रा जैन द्वारा माल्यार्पण किया गया और इसी दिन रक्तदान षिविर का राजकीय जिला चिकित्सालय में आयोजन किया गया। इस षिविर में क्लब की कई सदस्याओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि हमें इस दिवस को बडे ही उत्साह के साथ मनाना चाहिए और डॉक्टर्स को उनकी सेवाओं के लिए और अधिक सम्मान देना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि पीएमओ सतीष गोयल ने रक्तदान के महत्व पर विषेष प्रकाष डाला। कार्यक्रम में क्लब सदस्या अनिता सेठी, द्वारिका नागर, कोषाध्यक्ष दिव्या जैन, उपाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा, सुमन डोलिया, चारू गुप्ता, नंदिनी यादव, मृदुला मारू, रष्मि सोनी, नेहा गुप्ता, सोनाली मारू, संगीता जैन, राधा मिततल का सहयोग रहा। इसी दिन एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब के साथ किया गया जिसमें क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल, सचिव सतीष गोयल व उप प्रांतपाल महेष नागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: