शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुगोर मे सोमवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क ड्रेस वितरण योजना मे ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे सभी ने पैकेट लहरा कर खुशी जाहिर की गयीं। ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर के अनुसार राज्य सरकार की निःशुल्क ड्रेस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 वीं तक बालकों को निःशुल्क ड्रेसें दी जा रही है।

योजना के तहत मिली ड्रेसों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुगोर मे प्रधानाचार्य अरविंद गालव के मार्गदर्शन में स्टॉफ कार्मिकों द्वारा ब्लॉक से प्राप्त और राज्य सरकार से मिली निःशुल्क ड्रेस के लगभग 700 जोड़ी ड्रेसों के पैकेट का वितरण कक्षा 1 से 8 के बच्चो को सोमवार को किया गया। ड्रेस वितरण के समय विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्य भी मौजूद रहे सदस्यों ने कहा कि बच्चो स्कूल में मन लगाकर पढ़ो ओर शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ो,कहकर बालकों का मार्गदर्शन किया गया साथ ही ड्रेसे वितरण के समय स्टाफ़ कार्मिकों ओर प्रधानाचार्य गालव ने भी बालकों को प्रेरित करने के लिए घोषणा कि गयीं की जो बालक आगे होने वाली बोर्ड परीक्षाओं मे भी 90% से अधिक अंक प्राप्त करेगा उन सभी बालकों, विधार्थियो को विद्यालय के प्रधानाचार्य ओर स्टॉफ के सहयोग से 5100-5100 रुपए का पुरुस्कार दिया जायेगा। विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा की गयीं पुरुस्कार घोषणा पर बालकों के अभिभावकों ने भी विद्यालय परिवार का आभार जताया ओर कहा सभी जगह सरकारी संस्थानों में बालकों को गुगोर जैसे शिक्षकों का सानिध्य मिलेगा तो उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करनें ओर आगे बढ़ने से कोई बाधा रोक नही पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: