फिरोज़ खान

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। बारां दुग्ध संघ के संचालक मंडल की बैठक अध्यक्ष प्रदीप कुमार काबरा की अध्यक्षता में दुग्ध संघ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रबन्ध संचालक प्रमोद चारण, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां बारां सौमित्र कुमार मंगल एवं अन्य संचालक सदस्यों ने भाग लिया। संचालक मण्डल की बैठक में प्रस्ताव व निर्णय सर्वसम्मति से लिये गये।

वर्तमान में बारां दुग्ध संघ 700 रूपए प्रतिकिलो फेट की दर से दुग्ध खरीद कर रहा है। जिसे बढाकर 800 रूपए प्रतिकिलो फेट करने का प्रस्ताव आरसीडीएफ जयपुर को स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। जिससे की दुग्ध उत्पादकों को अपने दूध का और अधिक दाम मिल सके। दुग्ध खरीद दर के अतिरिक्त उत्पादकों को मुख्यमंत्री सम्बल योजना के तहत 5 रूपए प्रति लीटर का अनुदान अतिरिक्त मिल सकेगा। संघ द्वारा आरसीडीएफ लि. जयपुर की सदस्यता ग्रहण की जावें एवं उपनियम अंगीकार किये जाने का निर्णय लिया गया। बारां संघ बारां शहर, किशनगंज, केलवाडा, शाहबाद, नाहरगढ, अटरू, छबडा, छीपाबडौद, अन्ता, मांगरोल, सीसवाली आदि स्थानों पर सरस पार्लर का संचालन करेगा। सरस पार्लर पर उच्च गुणवत्ता का सरस दुग्ध एवं सरस के समस्त उत्पाद आम जनता को उपलब्ध हो सके। बारां दुग्ध संघ की बैठक में जिले में 100 नई प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां खोलने का लक्ष्य रखा गया। बैठक का सधन्यवाद समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: