न्याय दिलाने की मांग को लेकर मनोनीत पार्षद ने दिया इस्तीफा

सुरेश पारेता

इटावा (मातृभूमि न्यूज़)। अम्बेडकर चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय इटावा पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम प.स. इटावा प्रधान रिकं मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया है।

मिशन के अध्यक्ष सुरेश महावर ने बताया कि जालौर जिले के सायला गांव के अनुसूचित जाति के कक्षा तीन में अध्ययनरत मासूम छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की निजी विद्यालय के शिक्षक द्वारा मात्र मटकी से पानी पीने के कारण निर्मम पिटाई कर हत्या कर दी गई जो कि सभ्य समाज में अशोभनीय है। ज्ञापन मे मुख्यमंत्री से 3 सूत्री मांग जिसमे पीडित परिवार को पचास लाख रुपए कि आर्थिक सहायता, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नोकरी तथा आरोपी शिक्षक को फांसी देने कि मांग की गई। 

मनोनीत पार्षद ने इस्तीफा दिया- सुरेश महावर ने इस्तीफा देते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जिस को रोकने में हर मोर्चे पर राज्य सरकार विफल रही है समाज के ऊपर घटनाओं से आहत होकर आज मे इस्तीफा दे रहा हूँ।

इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष धनराज मीणा, समीउल्लाह खान, जिपस लेखराज मीणा, डारेक्टर हजारी लाल मीणा, पार्षद कांशीराम बैरवा, दिनेश मीणा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश मीणा, युवा खटीक समाज अध्यक्ष लक्ष्मण आर्य, बैरवा समाज अध्यक्ष एवन बैरवा, सीपी बैरवा, दुर्गा शंकर पीपल्दा, व्याख्याता तुलसी राम मीणा, कमल बैरवा, जगदीश बैरवा, छीतर लाल महावर, कालू लाल, एडवोकेट बाबूलाल बैरवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: