शकील खान

छबड़ा (मातृभूमि न्यूज़)। छबड़ा क़स्बे में रविवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद उल अज़हा का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर समाज के लोगो ने ईद की नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन, चैन, शांति व मुल्क की खुशहाली के लिए दुआए मांगी गई तथा उसके बाद कुर्बानी की गई व एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई।

ईदगाह कमेटी के पूर्व सचिव ज़हूर हाशमी के अनुसार रविवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद उल अज़हा का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। बारिश के चलते ईद की नमाज़ क़स्बे की सभी मस्जिदों में अदा की गई नमाज़ के बाद मुल्क में अमन, चैन, शांति, सद्भाव व मुल्क की खुशहाली की दुआए मांगी गई। इसके बाद समाज के लोगो द्वारा अपने-अपने घरों पर कुर्बानी की गई तथा बच्चो को ईदी दी गई इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी नई नई पोशाक पहनकर ईद को उत्साह मनाते नज़र आये। वही समाज के लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वही क़स्बे के लोगो ने हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख़्ता इंतज़ाम किये गए क़स्बे की प्रत्येक मस्जिदों के बाहर पर्याप्त मात्रा में जाप्ता तैनात रहा।

स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लियें हमें सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: