दुष्यंत सिंह गहलोतकोटा (मातृभूमि न्यूज़)। कोटा में एक शाम किशोर दा के नाम पार्श्वगायक और हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के 93 वें जन्मदिवस पर हाडोती कलाकार महासंघ द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कोटा शहर के जाने-माने गायक कलाकारों ने किशोर कुमार के गीत गाकर उनको याद किया संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया और नवीन अरोड़ा ने श्री गणेश स्तुति से कार्यक्रम आरंभ किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर महेश विजय रहे अमित बंसल योगेश शर्मा के गाए गीतों ने कार्यक्रम को ऊंचाई तक पहुंचाया। संस्था के महामंत्री आदित्य शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी लगभग 1 महीने से चल रही थी । कार्यक्रम के दौरान शहर की कई जानी-मानी बड़ी हस्तियों का आना-जाना लगा रहा। संजय व्यास, संजय पटवा, तुलसीदान राम गौतम, श्याम भारती, राधिका शर्मा, मुकेश शर्मा, अनुज गौतम गायकी ने श्रोताओं को कार्यक्रम के आखिर तक रुकने पर मजबूर किया अभी-अभी बॉलीवुड के कलाकारों (सुरेश वाडेकर हरिहरन रेखा भारद्वाज पंकज उदास पद्म श्री अनूप जलोटा) से राष्ट्रीय गजल खजाना अवार्ड पाकर लौटे सुरेंद्र रावल के गीतों को श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर सुना। संचालन जूनियर अन्नू कपूर ने किया। संगीत एवं कला जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की उद्घोषक श्रीमती रेनू श्रीवास्तव और सुप्रसिद्ध श्याम दीवाना एंड पार्टी के वरिष्ठ कलाकारों को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष योगी और प्रमुख पदाधिकारी जितेंद्र सिंह जीतू, भंवर रावल और श्याम भारती ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा की पहचान बना चुके कलाकारों को एकत्रित कर उक्त संगीत संध्या को यादगार बनाया। संस्था के संरक्षक किशन आनंद ने सभी अतिथियों और कलाकारों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: