जगह जगह हुआ भव्य स्वागत सत्कार

बारां (मातृभूमि न्यूज़)। ‘‘जिला प्रमुख आपके द्वार’’ अंतर्गत जन सुनवाई कार्यक्रम शुक्रवार को पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत सेवनी एवं बृजनगर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया का जगह-जगह पर माल्यार्पण, पुष्पहार, शॉल, श्रीफल भेंट कर भावभीना स्वागत किया गया।

जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि उनके द्वारा बारां जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने एवं सरकार की संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद एवं पात्र वर्ग को पहुंचाने के लिए लगातार ‘‘जिला प्रमुख आपके द्वार’’ जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है तथा आमजन से रूबरू हो रही हूं। इसी कडी में आज जिले की 2 ग्राम पंचायत सेवनी एवं बृजनगर में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने अपने संबोधन में कहा कि इन जन सुनवाई कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य यह है कि आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो सके। श्रीमती भाया ने कहा कि आमजन को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए जिला परिषद के माध्यम से संचालित महात्मा गांधी नरेगा, पीएमजीएसवाय, एपी,एमएलए, डांग क्षेत्र विकास, मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा। उनके द्वारा जिले के विकास में कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी तथा राज्य सरकार से जिले के विकास के लिए अधिक से अधिक राशि प्राप्त की जाकर विकास कार्य करवाए जाएंगे।जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा राज्य सरकार की आमजन के लिए संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई तथा कई योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। गर्भवती महिलाओं की गोद भरवाई करवाई गई। पंचायत समिति सदस्य रामहेत मीणा ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया का रानीबडौद चौराहे से ही ग्राम सोडाना, शोभागपुरा, रेलावन, पदमपुरा, खारण्डया भवानीपुर आदि स्थानों पर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य काशीराम मीणा, प्रधान प्रतिनिधि महावीर बैरवा, उप प्रधान गिरिश नागर, सरपंच संघ अध्यक्ष रमेश फौजी, सरपंच ग्राम पंचायत सेवनी गंगाधर मीणा, बृजनगर सरपंच अनुसुईया गुर्जर, हेमराज गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, दिनेश गुर्जर, सरपंच हरप्रीत सोढी, जितेन्द्र सिंह चहल, महिला कांग्रेस महासचिव बृजेश वर्मा, भगवती प्रसाद नागर, रिंकू गुर्जर, नरेश मीणा, रामप्रसाद मीणा खारण्डया, डॉ. एम.डी.पठान, सुरेश शर्मा, मुकुट गुर्जर, रामचरण सुमन, राधेश्याम गुर्जर, देवेन्द्र सिंह भाटी, सोनू सरदार, भीमराज मीणा, मंगल वैष्णव, देवकरण गुर्जर, शंकर सुमन आदि सहित ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: