सांसद सिंह ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग रखी

अमित अग्रवाल

नई दिल्ली/झालावाड़ (मातृभूमि न्यूज़)। सांसद दुष्यंत सिंह ने केंद्र सरकार से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा प्रदान करने की केंद्र सरकार से मांग की है। सांसद सिंह सोमवार को नियम 377 के तहत चर्चा के दौरान सदन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होनें कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना के पूर्ण होने के साथ वर्ष 2051 तक झालावाड़ और बारां सहित 13 जिलों को पेयजल एवं सिंचाई के संसाधन उपलब्ध हो सकेगा। उन्होनें कहा कि परियोजना की लागत 37 हजार करोड़ है और काम में विलंब से लागत में लगातार वृद्धि होती जा रही है। सांसद ने कहा कि राजस्थान सरकार वित्तीय हालात कमजोर होने के चलते इस परियोजना का व्यय नहीं उठा सकती है। 

सांसद सिंह ने स्पष्ट किया कि राजस्थान का राजकोषीय घाटा बढ़कर 4.36 प्रतिशत हो गया है। पंद्रहवें वित्त आयोग की रिपोर्ट के अनुसार यह घाटा और बढ़ने की संभावना है। ऐसे हालातों में राजस्थान सरकार ईआरसीपी को केंद्रीय मदद के बिना पूर्ण कर पाना संभव नहीं होगा। दुष्यंत सिंह ने शीघ्र हो ईआरसीपी को राष्ट्रीय दर्जा प्रदान करने की मांग रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: