धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। श्री जैन श्वेताम्बर पेढ़ी कोटा द्वारा श्री पार्श्व कुशल धाम दान बाड़ी दादाबाड़ी में सर्वमंगलमय वषार्वास के दौरान परम पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाचार्य श्रीमद् जिन पीयूष सागर सूरिश्वर जी म सा ससंघ आदि ठाणा 13 के सानिध्य में मंदिर दर्शन वंदन किया गया। आचार्य श्री की निश्रा में जैन श्वेताम्बर मंदिरों के दर्शन वंदन किए गए, पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई।

शोभायात्रा सेठ गणेश दास हमीर मल परिवार के श्री विपिन बाफना के निवास रामपुरा से शुरू हुई जो रामपुरा पीपल चौक, अग्रसेन बाजार, गंधी जी की पुल, पाटन पोल होते हुए फतह सोभाग जी के मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान श्रावकों ने महाराज श्री को नमन किया और गुरू भगवंत से आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें मंगल गीत गुंजाएमान रहे। शोभायात्रा सर्व प्रथम मंदिर श्री आदेश्वर भगवान श्री जैन श्वेताम्बर पेढ़ी कोटा, मंदिर आदिनाथ भगवान बजाजखाना बहादुर बाजार पहुंची जहां श्रावकों ने गुरू वंदन किया और सभी महाराज श्री ने भगवान के दर्शन वंदन किया। उसके पूर्व सेठ केसरी सिंह बाफना के घरू जैन मंदिर ट्रस्ट कोटा श्वेताम्बर जैन मंदिर श्री चंदा प्रभु जी के दर्शन किए। उसके साथ ही कोटा के अन्य मंदिरों में भी दर्शन वंदन किया गया।

तप, व्रत उपवास करने वालों का हुआ वंदन अभिनन्दन- शोभायात्रा में घोडे व बग्गी साथ चल रहे थे, बग्गी में तप, व्रत उपवास करने वाले विराजमान रहे। बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई निकली, जहां जगह-जगह स्वागत किया गया, पुष्प वर्षा हुई। बडी संख्या में श्वेताम्बर जैन समाज के लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: