करतबाजो ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगो की धूजणी छुड़ाई

राजेन्द्र मेघवाल                                                         

मंडाना (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे सहित क्षेत्र में चल रहे 10 दिवसीय गणेश महोउत्सव का शुक्रवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। यहां कस्बे में अन्नत चतुर्दशी की शोभायात्रा अध्यक्ष रमाकांत गौतम के नेतृत्व में निकली। जुलूस का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ मांदलिया रोड से 12 बजे प्रारम्भ हुआ जो बस स्टैंड से देवनारायण मन्दिर गली, मंडी रोड से मुख्य चौराहा,पर लगभग 3 बजे पहुंचा इसके बाद जुलूस हाट बाजार, मेन बाजार से कलालो के खुट से पुनः मांदलिया रोड होते हुये विसर्जन स्थल गणेश बाग तालाब पर 7 बजे पहुँचा।

जुलूस में 20 झांकिया व वीर हनुमान दल अखाड़ा शामिल रहा। जुलूस में बप्पा मोरिया रे बप्पा मोरिया रे जैसे जयकारों से कस्बे को गुंजाईमान किया जुलूस का एक छोर बस स्टैंड पर तो दूसरा छोर मुख्य चौराहा पर था। जुलूस करीब 2 किमी लम्बा रहा। अखाड़े के उस्ताज पवन श्रंगी ने बताया की जुलूस में अखाड़े के पट्टे बाजो ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये। जिसमे गले मे मोटी से छेद करके रस्सी के बल से 5 किलो वेट लटकाना, तीन तलवारों पर पहलवान को लिटाकर मोटरसाइकिल निकालना, आग के अंगारे खाना सहित कई करतब दिखाये जिसको देख दांतो तले दर्शकों ने उंगली दबा ली जुलूस में कस्बे की बालिकाओं भी पीछे नही रही अखाड़े में एक से बढ़कर एक करतब दिखाये गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन साढ़े सात बजे लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के पहुंचने के बाद शुरू किया। यहाँ जुलूस में जन सैलाब उमड़ पड़ा जो विसर्जन तक डटा रहा। इसके उपरांत यहां लाडपुरा विधायक कल्पना देवी द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। जुलूस में प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार ललित नागर, मंडाना थाना अधिकारी कल्याण सिंह मय पुलिस जाप्ते के साथ विसर्जन तक उपस्थित रहे। विसर्जन के बाद महाप्रसादी वितरण की गई। वही क्षेत्र के उम्मेदपुरा, काल्याखेड़ी, भीलखेड़ी, भंवरिया, मांदलिया, राँवठा, गोपालपुरा सभी गांवो में भी अनन्तचतुदर्शी का पर्व जुलूस निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: