माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। जैसलमेर जिले के कई गांवों में गौ माता में फैली रहस्यमयी बीमारी, कई गांवों के बुजुर्गों से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने भी ऐसी बिमारी देखी नहीं लेकिन सुनी है। हमारी भाषा में इसे अचबड़ा कहते हैं। जो बच्चों को भी होती है उसी प्रकार की बताई जाती है। जिसमें गौ माता का पुरा शरीर, मुंह जीभ आदि पर बड़े बड़े छाले हो जाते है। शरीर गलने जैसा हो जाता है। मुँह और जीभ पर छाले होने के कारण गौ-माता न खा सकती हैं और न पानी तक पी सकती हैं।

यह बीमारी शोध का विषय है लेकिन दुर्भाग्य कहिए कि इस बारे में पशुपालकों ने पशुपालन विभाग को जानकारीदेने के बाद भी अभी गाय में फैल रही बीमारी की रोकथाम के लिए किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे दिन ब दिन यह बीमारी विकराल रूप धारण कर रही हैं। जिले के चांधन, जेठा, करमों की ढाणी, सांवला, सगरा, भंवरसिंह की ढाणी सगरा, भेरवा, झाबरा, डेलासर, सोढाकोर, धायसर के अतिरिक्त लगभग जसहड़ौत भाटियों के 12 गाँवों में फैला है ये रोग तीव्र गति से फैल रहा है। जिले के लाठी, धोलिया व भादरिया आदि गावो में भी इस रहस्यमय बीमारी ने पांव पसारना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: