सरस्वती वन्दना, स्काउट व खिलाड़ियों की परेड से हुआ शुभारंभ 

देवीलाल भील

पिपली अहिरान राजसमंद (मातृभूमि न्यूज़) आमेट तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोवड़ा में आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आगाज सरस्वती वन्दना मुख्य अतिथि पीईईओ दोवड़ा अरुण कुमार आचार्य, डिंगरोल विद्यालय के प्रिंसिपल भंवरलाल रैगर, सेवानिवृत शिक्षक मोहनलाल माली,सेवानिवृत शिक्षक व पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर , सेगनवास प्रधानाध्यापक मूल चंद मीणा, खेड़िया प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र गुर्जर, एएनएम सुनिता मीणा थे कार्यकार्म में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें आशा गुर्जर ने “आयो रे शुभ दिन, पूजा लोहार ,”हे शुभ आरंभ मंगल सेहनाई, मोनिका गुर्जर ने” मारवाड़ की नार नाचे पायल की झनकार, मीनाक्षी गुर्जर एंड पार्टी ने ” संवारे पिया आओ मारे देश की प्रस्तुति दी गई उसके बाद पीईईओ अरुण कुमार आचार्य ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई प्रिंसिपल डिंगरोल ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों की घोषणा पढ़ कर ओपचारिक घोषणा की गई उसके बाद रेफरी भगवानसिंह राव, सुभाष चन्द्र मेनारिया, खेल प्रभारी सन्तोष कुमार खंडेलवाल ने महिला वर्ग की 384 महिला मे से 48 महिलाओं को खेलाया गया जिसमे  उद्घाटन मैच सेंगनवास वर्सेज डिंगरोल के बीच हुआ जिसमे डिंगरोल विजय हुई सेकण्ड मैच खेड़िया वर्सेज दोवड़ा के बीच हुआ जिसमे खेड़िया विजय रही और अन्तिम फाइनल मैच डिंगरोल वर्सेज खेड़िया के बीच हुआ जिसमे खेड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक गोपीलाल रेगर, कम्प्यूटर ऑपरेटर गुरप्रीत सिंह, स्काउट गाइड प्रभारी गुलाब चन्द के सानिध्य में खेलो का आयोजन प्रारम्भ किया गया जो 1 सितम्बर तक जारी रहेगा और कल कब्बड्डी का मैच खेड़िया मे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: