हालात बयां करते मकानो के दरवाजे

महावीर मूंडली

अंता/सीसवाली (मातृभूमि न्यूज़)। अंता पंचायत समिति के पाटोंदा गांव में जब कालीसिंध के उफान का पानी उतरा तो ग्रामीण पाटूंदा के हालात देखकर स्तब्ध रह गए मकानों की दशा बहुत भयावक थी कालिसिंध के पानी से ढहे मकानों के दरवाजे बयां कर रहे थे कि उनका मकान ढह गया है केवल दरवाजा ही बचा किसी का अनाज किसी किस कास्तकार का चारा, खाद बीज सब तहस नहस हो गया पानी में मिल गया ग्रामीणों ने इसी बात को लेकर सीसवाली, अंता मुख्य सड़क मार्ग को जाम भी किया था लेकिन सरकार और प्रशासन को उनकी मदद के लिए जूं तक नहीं रेंगी ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा एवं क्षतिग्रस्त मकानों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए जनसेवक राकेश मीणा ने बताया कि पंचायत समिति के प्रधान प्रखर कौशल और सारे गांव वालों ने गांव में घूम कर पूरे गांव की स्थिति जानी तो हालात बहुत खराब ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर 50% आबादी के मकान कालीसिंध के पानी से ढह गए हैं पाटोंदा के हर ग्रामीण की आंखों में आंसू एवं ग्रामीण महिलाओं ने हुए नुकसान का दुख बताया यहां तक उनके जानवरों को चारा पानी का भी प्रबंध भी नहीं रहा अब तो केवल सरकार एवं प्रशासन पर ही आस लगाए बैठे हैं उनकी मांग है कि सरकार उनको उचित सहायता प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: