राजेन्द्र मेघवाल 

मंडाना (मातृभूमि न्यूज़)। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंड़ाना कोटा में विधिक सेवा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य आवासीय विद्यालय मंड़ाना के डॉ. महावीर राठौर रहे।विधिक सेवा प्रतियोगिता में कुल 11 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, बास्केट बॉल, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैड्मिंटन, ऊँची कूद, लम्बी कूद, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ व फ़ुट्बॉल शामिल थे।इन सभी प्रतियोगिताओं में लाड़पुरा ब्लॉक के अलग-अलग विद्यालयों से आये हुए छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और पूर्ण ऊर्जा व उत्साह के साथ खेलो में अपनी अपनी भागीदारी दिखाई। 100 मीटर दोड में मंडाना आवासीय विद्यालय के बनवारी लोधा (छात्र वर्ग) व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंडाना की निकिता सेन (छात्रा वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।200 मीटर दौड़ में आवासीय विद्यालय के विष्णु योगी( छात्र वर्ग) व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की आकांश गोचर (छात्रा वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दोड में आवासीय विद्यालय के पवन लोधा (छात्र वर्ग) व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की टीना गोचर (छात्रा वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लोंग जम्प में आवासीय विद्यालय के रोहित मीना (छात्र वर्ग) व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की आकांश गोचर (छात्रा वर्ग ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।हाई जम्प में आवासीय विद्यालय के चीकू भील (छात्र वर्ग) व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की आकांश गोचर (छात्रा वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बैड्मिंटन प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की वैष्णवी धोटे ने प्रथम व इशरत आलिया ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में आवासीय विद्यालय मंड़ाना और  छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंड़ाना विजेता रही।विधिक सेवा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिया 2022 के समापन के अवसर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंड़ाना के प्राचार्य राजीव मिश्रा नेआये हुए सभी प्रतिभागियों और उनके कोच, अभिभावको व विशेष तौर पर मुख्य अतिथि महोदय को आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: