तनोट मन्दिर सीमा विकास परियोजना का शिलान्यास

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय दौरे के दौरान भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से सटे एवं जैसलमेर से 120 किलोमीटर दूर तनोट मंदिर परिसर में 10 सितम्बर 2022 को सीमा पर्यटन विकास कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।

इस दौरान पंकज कुमार सिंह, महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल, पी रामाशास्त्री अपर महानिदेशक पश्चिमी कमांड, डेविड लालरिंगा महानिरीक्षक राज्यस्थान फ़्रंटियर, ज्ञानभुषण पर्यटन मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार एवं अन्य अधिकारी उपस्थिती रहे। तनोट मन्दिर कॉम्पलेक्स परियोजना, सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अर्न्तगत केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा श्री तनोट मन्दिर कॉम्पलेक्स परियोजना के लिए 17 करोड़ 67 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है। इस परियोजना के तहत प्रतीक्षालय, रंगभूमि, इंटर्प्रेटेशन केंद्र, बच्चों के लिए कक्ष एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिय अन्य ज़रूरी सुविधाओं को बिकसित किया जाएगा। पर्यटन मंत्रालय की इस परियोजना से तनोट एवं भारत-पाकिस्तान से लगे जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास होगा एवं सीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेगें। 1965 के भारत – पाकिस्तान युद्ध में श्री तनोट राय माता मंदिर परिसर में पकिस्तान द्वारा हजारो बम के गोले गिराये गये थे लेकिन तनोट माता के चमत्कार से कोई भी गोला नही फटा था। वर्ष 1965 से सीमा सुरक्षा बल इस मन्दिर की पूजा अर्चना एवं व्यवस्था का कार्यभार संभाल रहा है। सीमा सुरक्षा बल इस मन्दिर को एक ट्रस्ट के माध्यम से संचालित करती है एवं प्रतिदिन सुबह-शाम माता की आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाता है जिसमें हज़ारों की तादाद में देश के विभिन्न प्रांतो से आने वाले श्रध्दालुओं का तांता लगा रहता है। 1971 के भारत- पाकिस्तान लोंगेवाला युद्ध के दौरान सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों ने लोंगेवाला पोस्ट पर अहम एवं निर्णायक भूमिका अदा रही है। विदित हो कि मंत्री शाह पिछले वर्ष 04 व 05 दिसम्बर को भी तनोट का दौर कर वहाँ के पर्यटन संभावनाओं का जायज़ा लिया था साथ ही अन्य सीमा चौकी पर रात्रि विश्राम कर जवानो का मनोबल बढ़ाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: