जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। राजस्थान पेंशनर मंच के द्वारा नीट 2022 में जैसलमेर जिले का गौरव बढ़ाने पर नीट प्रतिभागियों का आत्मीय सम्मान किया गया। सर्व प्रथम विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समुख दीपक, धुप व पुष्प सभी अतिथियों द्वारा चढ़ाकर पुजा अर्चना की गई।पंचमुखी महादेव मंदिर, नामदेव छीपा समाज में शिव पुजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर  दिलीप गेवा पुत्र बुटाराम गेंवा, रूपसी, कुसुम बामणिया पुत्री मांगीलाल बामणिया, जैसलमेर, यशपाल और यशुमंती पुत्र पुत्री उम्मेद इनखिया, चांदन, का राजस्थान पेंशनर मंच के अध्यक्ष डां बारूपाल ने शिव दुपट्टा, बाबुलाल परिहार ने साफा एवं ओमप्रकाश बिस्सा उपाध्यक्ष ने श्रीफल देकर सम्मानित किया। बालिकाओं को श्रीमती तुलसी, रेवती, दिव्या, इन्दु ने साफा, श्रीफल व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। बाबूलाल परिहार एवं डां बारूपाल ने अपने अभिभाषण में ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओं ने बिना कोचिंग के सफलता प्राप्त की जिस पर उपस्थित  सभी लोगों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया। इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस अवसर पर जानकारी प्राप्त हुई कि इनके अलावा जिले में अन्य बालक बालिकाओं का भी चयन हुआ है जिनकी सूचना संकलित की जा रही है तत्पश्चात् आगामी तिथियों में भव्य रूप से सम्मान समारोह रखकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर राजस्थान पेंशन मंच के अध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र बारूपाल उप जिला प्रमुख जैसलमेर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिस्सा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवलाल गर्ग, संरक्षक बाबूलाल  परिहार, मीडिया प्रवक्ता भगवान दास खत्री, सदस्य भंवर लाल कोहली, प्रागाराम  पंवार, मांगीलाल बामणिया ,सरादीन एवं उनके साथ समाजसेवी उमेद इनखिया, बूटा राम जी गेंवा, सुजाना राम प्रिंसिपल, ललित, हरीश बारूपाल, मुकेश, धनश्याम सौलंकी,विपुल, पिंटु, सलीम, तामीर, रमेश खां, कायम खां, इमरान खान व महिलाओं की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: