SDPI और पॉपुलर फ्रंट ने भी दिया समर्थन

प्रेम शंकर शांत

अंता (मातृभूमी न्यूज़)।  राजस्थान प्रदेश के जालौर जिले के सुराणा ग्राम मे एक निजी शिक्षक छैल सिंह द्वारा जिस प्रकार एक दलित बालक इंद्र मेघवाल के साथ मारपीट की गई और नन्हें बालक की ईलाज के दौरान मौत हो गई जिसका मुख्य कारण मटकी से पानी पीना मात्र बताया जा रहा है  उसी के संदर्भ मे भीम आर्मी भारत एकता मिशन अंता नगर ब्लॉक विधानसभा टीम के पदाधिकारी,कार्यकर्त्ता,सदस्यों सहित sdpi,,अखिल भारतीय मेघवाल समिति,sc st विकास परिसद सहित दलित समाज के संघटनो ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम SDM अंता कों ज्ञापन दिया जिसमे अपराधी कों फांसी की सजा और पीड़ित परिवार कों 50 लाख रूपए मुआवजा, परिवार मे एक सदस्य कों नौकरी की मांग की गई,साथ ही अंता कस्बे के क्वासपुरा मे स्थित सामुदायिक भवन से शिवाजी चौक मुख्य बाजार होते हुए रैली निकाली गये जिसमे राजस्थान सरकार मुर्दाबाद,दलित पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे की गूंज रही,इस धरने मे मुख्य रूप से भीम आर्मी के बारां ज़िला सह संयोजक पार्षद प्रेम शंकर शांत,ज़िला महासचिव राकेश गोडाला,सचिव महावीर मेघवाल, ज़िला मिडिया प्रभारी भुवनेश रेगर,मोनू रेगर,तहसीलद संयोजक प्रथ्वीराज मेघवाल,Sdpi के  फिरोज अंसारी,कमरुद्दीन साह,मेघवाल समाज के सुरेंद्र मेघवाल,घनश्याम मेघवाल,हीरालाल मेघवाल,कन्हैया लाल पातुन्दा,sc /st विकास परिसद के ज़िला अध्यक्ष जगदीश पंवार,भीम आर्मी अंता के पूर्व नगर अध्यक्ष सुजीत पंवार,सहवरिट पार्षद गजेंद्र शांत,ज़िला विधि सलाहकार एडवोकेट अनूप मेघवाल,मदन भारती,जगन्नाथ महावर,अंता नगर महामंत्री नरेंद्र मेघवाल,नगर वरिष्ठ मिडिया प्रभारी यशपाल महावर नगर मिडिया प्रभारी सोनू रेगर,प्रवक्ता कन्हैया लाल रेगर नवनीत पंकज डायरेक्ट,अनिल मेघवाल उप सरपंच डाबरी,जीतेन्द्र उप सरपंच बमुलिया माताजी,भीम आर्मी ग्राम बड़वा अध्यक्ष कुशल मेघवाल,काचरी ग्राम अध्यक्ष जीतेन्द्र पटोंदिया,भानु प्रिया,रहनुमा , मीना गोडाला, सहित कई महिलाओ भी मौजूद रहीरामेश्वर मेघवाल,रामेश्वर खारारा,आकाश बमुलिया,भीम आर्मी के नगर प्रभारी जीतेन्द्र गोडाला सहित कई महिला पुरुष मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: