राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज़)। मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि जिले में दुर्घटना होने पर बूंदी जिला चिकित्सालय में घायलों को भर्ती करवाया जाता है एवं दुर्घटना में मौत होने पर पोस्टमार्टम करने के लिए पंचनामा करवाना पड़ता है जिसके लिए संबंधित थाने से जांच अधिकारी बूंदी पहुंचता है उसके बाद शव का पोस्टमार्टम होता है कभी दबलाना से कभी देई से कभी गेंडोली से पुलिस को बूंदी चिकित्सालय पहुंचने में काफी समय लग जाता है,इस वजह से कई बार अंधेरा हो जाता है इसलिए रात भर शव को मोर्चरी में रखा जाता है एवं मृतक के परिजन पुरी रात मोर्चरी रूम के बाहर रोते हुए गुजारते हैं, एवं दूसरे दिन सुबह भी संबंधित थाना से पंचनामा बनाने के लिए पुलिस जिला चिकित्सालय में पहुंचती है तो उसमें भी काफी समय लगता है जिससे शव की भी दुर्गति होती है, एवं मृतक के परिजन जो कि पहले से काफी दुखी होते हैं उनको भी परेशान होना पड़ता है, मृतकों के परिजनों को फौरी तौर पर राहत देने के लिए। जिला चिकित्सालय में स्थित चौकी में एक अधिकारी की ड्यूटी लगाकर संबंधित सभी थानों के के शवो का पंचनामा बनाने का अधिकार दिया जाए जिससे समय पर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हो सकेगा एवं रात भर मोर्चरी में शव भी नही रहेगा, इस मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अमानतुल्लाह खान को ज्ञापन सौंपकर खोईवाल ने कहा की मानवीय संवेदना एवं मृतक के परिजनों के प्रति सद्भावना को मद्देनजर रखते हुए जिला चिकित्सालय में स्थित चौकी प्रभारी को ही जिला के समस्त थाना क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं से मृत्यु के शवो का पंचनामा बनाने का अधिकार दिया जाए  जिससे कि समय पर शवों का अंतिम संस्कार हो सकेगा एवं आमजन की भी पुलिस प्रशासन के प्रति सद्भावना बनी रहेगी, इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा, एडवोकेट रमेश चंद्र, समाजसेवी राधेश्याम मेघवाल, रामदयाल, रवि कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: