नटखट भगवान कृष्ण जन्मोत्सव राधा कृष्ण की 51 सजीव झांकी और गरबा के साथ मनाया

अनिल प्रताप सिंह

फरेदुआ (मातृभूमि न्यूस)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान बारां जिले द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय फरेदुआ में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्न। उत्सव जयंती प्रमुख प्रवेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती की योजनानुसार विद्यालय में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने परिवार के साथ एवम समाज सेवी हरिचरण मेहता, अनिल गोयल ने सभी सजीव झांकियो के तिलक वंदन कर स्वागत एवं पूजन किया। प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से भैया बहिनों को अवगत कराया साथ ही कार्यक्रम में 51 राधा कृष्ण की सजीव झाकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही और कार्यक्रम में बहिनों द्वारा गरबा डांडिया नृत्य किया और भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां दी और बाल गोपालो के द्वारा मटकी फोड़ी गई। समापन पर सभी अतितियो के द्वारा सभी की महाआरती की गई जिसमे अभिभावकों में चंदन सिंह मेहता, पारस जैन, सुमंत सेन, मुकेश बैरागी, धर्मेंद्र पंकज, पंकज मंजू बैरागी, शालू बैरागी, सीमा वर्मा और विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य मानकचन्द वैष्णव, विष्णु मेहता, आजाद ओझा, चेतन मेहता, सोनू खंगार एवं दीपा खंगार, दीपिका मेहता, कीर्ति खंगार दीपिका मेहता सपना पंकज का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सुनील सेन ने किया। अंत में सभी को माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: