फतेहगढ़ (मातृभूमि न्यूज़)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीवङी मे वरिष्ठ अध्यापक उर्दू के पद पर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक मतलब खान का आज जगह-जगह स्वागत किया विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिला स्तर पर श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2022 दिए जाने पर फतेहगढ़ के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया तथा मिठाइयां बांट के स्वागत किया गया।

जैसलमेर में जिला शिक्षक संघ अंबेडकर के जिला अध्यक्ष अचलाराम गेंवा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वह हमारे शिक्षक संघ संघ के अल्पसंख्यक प्रतिनिधि के तौर पर सम्मानित होना हमारे लिए गौरव की बात है उनके द्वारा किए गए विद्यालय में शैक्षिक नवाचार से विद्यालय में शैक्षिक स्तर सुधार हुआ है पूर्व संगठन मंत्री एवं डाइट व्याख्याता अशोक कुमार इणखिया ने बधाई देते हुए बताया कि उनका यह सम्मान उनको उनके कर्म निष्ठा समर्पण तथा कर्तव्य के पालना के आधार पर मिला है जो कि हमारे लिए गौरव की बात है फतेहगढ़ में आयोजित स्वागत समारोह युवा उद्यमी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि एवं राजस्थान बाहॄमण युवा प्रकोष्ठ के सदस्य लजपत सिंह राजगुरु के नेतृत्व में माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा मिठाइयां बांटी गई इस अवसर पर लजपतसिंह राजगुरु ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि मतलब खान ने सम्मान मिलना गांव के लिए गौरव की बात है उनके द्वारा किए गए शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन किया है इसी के आधार पर उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया गया है मुझे आशा है कि इसी तरीके से कार्य करते हुए आगामी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 में जरूर राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे ,इससे हमारे गांव का नाम रोशन होगा, मतलब खान ने यह सम्मान छात्र तथा फतेहगढ़ ग्रामवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि भविष्य में इसी तरीके से कार्य करता रहूंगा प्रधानाचार्य जेठाराम ने बधाई संदेश में बताया कि उनके द्वारा किए गए विगत पाँच वर्षों में शत-प्रतिशत रिजल्ट तथा सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य को उनका सम्मान समर्पित है इस अवसर पर रमसा के चयन सदीक खान शेख, एएन मेघवाल, दिलबर खान, जियेखान, मोहन सिंह, कवराजसिंह, हैदर खान, करीम खान मांगीलाल माली आदि ने स्वागत किया एवं माल्यार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: