देव विमान के साथ महावीर व्यायाम शाला का धूमधड़ाके के साथ मनाया शताब्दी समारोह

अमित अग्रवाल

गंगधार (मातृभूमि न्यूज)। झालावाड जिले के गंगधार क़स्बे में झलजुलनी ग्यारस को लेकर हर्षोल्लास से मनाया एवं परम्परागत तरीके से देव विमान निकाले गए। वही देवविमान के साथ सुप्रसिद्ध महावीर व्यायाम शाला रामानुज कोट अखाड़ा गंगधार के कलाकारों द्वारा अद्भुत करतब दिखाए गए। क़स्बे में देव विमान व अखाड़े का जगह जगह स्वागत किया गया।

अखाड़े के वर्तमान गुरु रमेशचंद शर्मा ने बताया कि कलाकारों द्वारा लठ्बाजी, तलवारबाजी, शारीरिक व्यायाम, कांच पर चलना सहित हैरतंगेज कारनामे दिखाए गए। साथ ही बताया कि महावीर व्यायाम शाला रामानुज कोट अखाड़े का शताब्दी समारोह 103 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया और इस अखाड़े के पूर्व  दिवंगत पहलवानों को याद किया गया व अखाड़े के करतब में करीब 50 पहलवानों ने भाग लिया। साथ ही गंगधार क़स्बे की नई आबादी में मंच पर कस्बे के विशिष्ठ गणमान्य नागरिकों का साफ़ा बांधकर माला पहनाकर सम्मान किया गया। यह अखाड़ा जिले में सभी जगह भी जाता है। अपने करतब व कौशल का परचम हर जगह लहराया है। इस दौरान देव विमान यात्रा में गंगधार नरसिंह मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर गढ़ मोहल्ला, राम मंदिर किला, सत्यनारायण मंदिर, राम मंदिर चावड़ी बाजार, द्वारकाधीश मंदिर दर्जी घाटी, द्वारकाधीश मंदिर मोहन मगरा, द्वारकाधीश मंदिर मालपुरा बाजार, द्वारकाधीश मंदिर पुलिस चौकी के पास, राम मंदिर मेहर समाज मोहल्ला, राम मंदिर मेघवाल समाज मोहल्ला सभी मंदिरों के बेवान गंगधार क़स्बे के मुख्य मार्गो से निकले जिनका धार्मिक लोगो द्वारा पूजा अर्चना भेंट चढ़ाकर आशीर्वाद लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: