फिरोज़ खान

सीसवाली (मातृभूमि न्यूज़)। कस्बे में बुधवार को जलझूलनी एकादशी पर्व पर बैंड-बाजों ढोल नगाड़ों के साथ एक दर्जन से भी अधिक देव विमानों की विशाल शोभायात्रा सरकारी राज मंदिर पर पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा पूजा अर्चना कर श्री जी महाराज के देव विमान के साथ टनाटन गणेश मौहल्ला से शूरु होकर पुराना बाजार, श्रीराम बाजार, गोल चबूतरा, बालाजी के पार्क,धोबीयों का मौहल्ला,झूमाबाई की बगीची, गौशाला स्कूल, इस्लामी मदरसा, रामद्वारा होती हुई खाड़ी नदी रावण जी के चौक पर पहुंची।

देव विमानों की भव्य शोभायात्रा का कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के प्रतिनिधि विष्णु गौतम उर्फ चौबे,भाजपा नेता सतीश नैनीवाल, सत्यनारायण सोनी, लोकेश जाजपुरा आदि ने ठंडे पानी की की व्यवस्था की। वहीं खनन गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की और से शोभायात्रा में शामिल सभी देव विमानों का पुष्प वर्षा व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच एम इदरीश खान, कांग्रेस नेता हरीश खण्डेलवाल, मंत्री प्रतिनिधि बंटी शर्मा, पप्पू कहार, रामगोपाल मिस्त्री, मोतीलाल खटीक, वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी, कुलदीप हिण्डोलिया, महिला कांग्रेस नेता मनीषा सैनी, हरिराम वाल्मीकि, रेवड़ीलाल वाल्मीकि, किशन गौतम, वार्ड पंच रफीक भाटी,युवा कॉंग्रेस नेता इमरान अंसारी, विनय जैन, सूरेन्द्र खण्डेलवाल, लालचंद मीणा, राजेंद्र कलवार, रामेश्वर कहार आदि कॉंग्रेस नेताओ ने स्वागत किया। कस्बे में सभी देव विमानों के साथ बैंड-बाजे, डीजे ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ों युवा नाचते गाते हुए झूम रहे थे। देव विमानों में दो दर्जन भजन कीर्तन मंडली भजन कीर्तन करते हुए जा रहे थे। शोभायात्रा का श्रीराम बाजार गोल चबूतरा पर नव उत्सव आयोजन समिति द्वारा स्वागत द्वार बनाकर सभी देव विमानों पर पुष्प वर्षा श्रीफल चढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर समिति के कुंजबिहारी राठौर, शिवप्रसाद खण्डेलवाल, रविन्द्र कहार, लेखराज नागर, राहुल कोड़प, प्रमोद नागर, प्रवीण चौरसिया, जगदीश नागर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। शोभायात्रा में बंजरंग दल,विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता गले केशरिया दुप्पटा डाले हुए भजन कीर्तन करते हुए जा रहे थे। शोभायात्रा में धाकड़ समाज के विमान के साथ धरणीधर नवयुवक मंडल के सभी युवा अपने सिर पर केशरिया पगड़ी बांधकर भजनो में झूमते हुए चल रहे थे जिनकी अलग पहचान बन रही थी, शोभायात्रा में धाकड़ समाज, प्रजापति समाज,सेन समाज,गूजर समाज,माली समाज,कलवार समाज, ब्राह्मण समाज,पुरुहित समाज,लक्ष्कार समाज, नामदेव समाज,कहार समाज, सहित एक दर्जन से भी अधिक देव विमान शामिल थे।देव विमानों की शोभायात्रा को देखने भारी जन सैलाब उमड़ा,गोल चबूतरा से लेकर सम्पूर्ण मार्ग पर आम रास्ते के दोनों साइडों पर हजारों महिला पुरुषों का हुजूम उमड़ पड़ा, इस्लामी मदरसा रामद्वारा पर जलवा पूजन तक एक दिवसीय मेला आयोजित किया गया। जिसमें सभी प्रकार की दुकानें पकौड़ी, चाट,खिलोने, मनिहारी, पानी पतासी, मूंगफली फल फ्रूट जूस, आदि दुकानें लगी हुई थी।बाद में खाड़ी नदी किनारे स्थित रावण जी चौक पर भगवान का जलवा पूजन कर महाआरती की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।बाद प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत द्वारा जलवा पूजन शोभायात्रा मार्ग की साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: