रोटरी क्लब के सहयोग से निकाली जनचेतना रैली

राजेश खोईवाल

बुंदी (मातृभूमि न्यूज)। अभियान के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का भी करेंगे प्रचार-प्रसार  राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का 18 सितंबर से शुभारंभ किया जायेगा यह अभियान तीन दिन तक चलाया जायेगा। इस दौरान जिले के  0 से 5 वर्ष तक के समस्त लक्षित 1 लाख 87 हजार 586 बच्चों को  741 बूथों पर  ओरल पोलियो वैक्सीन की दो-बूंद पिलाई जायेगी। इसी क्रम में आमजन को पोलियो की खुराक  नोनिहालो को पिलाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा रोटरी क्लब के सहयोग से जनचेतना रैली निकाली गई। रैली को सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर, पीएमओ डॉ कुलवीर सिंह राजावत, आरसीएचओ डॉ पी सी मीणा, शहरी नोडल प्रभारी डॉ गोविंद गुप्ता सहित रोटरी क्लब के महेश पाटौदी, विश्वनाथ जी, धुर्व व्यास, राकेश सुवालका ने हरी झंडी दिखाकर हायर सेकंडरी स्कूल से रवाना किया । रैली में आशा बहिनो के साथ एएनएम टीसी की छात्राएं, निजी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ विभागीय कार्मिक मौजूद रहे। रैली स्कूल परिसर से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। तखत्तियो के जरिये और नारों की गूंज के साथ आमजन को पोलियो अभियान में अपने बच्चो को बूथ तक लाने के लिए प्रेरित किया गया। जिले के शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र मे भी  विभाग द्वारा जनचेतना रैलियां निकाली गई।सीएमएचओ डॉ सामर ने बताया कि  इस बार पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। 18 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिवस बूथ पर समस्त लक्षित बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। अभियान के तहत ’दो दिन घर-घर सर्वे कर टीकाकरण के साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने के लिये आमजन को प्रेरित किया जाएगा। यह जन स्वास्थ्य कल्याणकारी कार्य राजकीय चिकित्सा संस्थानों से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्र व बाकि के दो दिन घर-घर तक किया जाएगा। यह काम चिकित्साधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी द्वारा किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. सामर ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 18 सितम्बर के बाद आगामी दो दिवस में चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर गठित टीमों द्वारा भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाकर आमजन को  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी  के पम्पलेट का वितरण कर  योजना की जानकारी दी जायेगी।और योजना से जुड़ने के लिये जिलेवासियों  को प्रेरित किया जायेगा। अभियान के तहत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के विशेष प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।  शत-प्रतिशत बच्चो को पोलियो की दवा पिलवाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा पूर्व में ही कार्मिकों को प्रशिक्षण करवाने के साथ हीं सभी आवश्यक तैयारियां जिला स्तर से पूर्ण की जा चुकी  है। आरसीएचओ डॉ. पी सी मीणा ने बताया कि जिले में पोलियो अभियान के इस चरण मे जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करने वाले 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: