सुरेश पारेता

इटावा (मातृभूमि न्यूज़)। क्षेत्र का अन्नदाता एक बार फिर सड़कों पर खाद नहीं मिलने से परेशान आज सुबह से ही इटावा की क्रय विक्रय सहकारी समिति में हजारों की संख्या में किसान सुबह से ही खाद लेने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं और इंतजार कर रहे हैं।

खाद लेने का हर वर्ष यही हालात इटावा क्षेत्र का नहीं हो रहा रहा सुधार खाद नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया क्रय विक्रय सहकारी समिति के सामने जाम इटावा नगर में खाद की आपूर्ति होने के बाद भी किसानों तक पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा खाद क्षेत्र का किसान फसल की बुवाई करने से लेकर और पकने तक संघर्ष करता है पहले तो खाद की लड़ाई और बीज की कमी और फिर नहरी पानी की लड़ाई ऐसी समस्या आज की नहीं हर वर्ष किसान के सामने आ रही है और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अधिकारी राजनेता किसानों की समस्या को करते आ रहे नजरअंदाज आज किसान खाद का इंतजार कर भूखे प्यासे निराश होकर लौटना पड़ा जबकि खाद वितरित करने से पहले किसानों तक पहुंचाई जावे सूचना और किस प्रकार खाद वितरित करना है यह पूर्ण जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी जावे ताकि क्षेत्र का किसान परेशान ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: