दुष्यंत सिंह गहलोत

सांगोद (मातृभूमि न्यूज़)। नवाचार के रूप में कोटा जिले के सागोद पंचायत समिति की कुराडीया खुर्द के मुख्यालय पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल व खण्ड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना द्वारा जनसुनवाई कर परिवाद लिए गए और तत्कालीन सम्भावित हल होने वाले परिवादो का निस्तारण किया गया। 

सर्वप्रथम सरपंच कपिल देव नागर द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया और नरेगा व अन्य योजना मद से करीब दो करोड़ रुपये के बजट से कार्य करवाये जाने एवं कुछ कार्य प्रगति पर होना बताया गया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर जागरूक बन कर हर नागरिक को अपने गली मोहल्लो को स्वच्छ रखने पर जोर दिया गया। ईस मोके पर कनिष्ठ लिपिक रामकरण नायक ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश जोशी वार्ड पंच साहबान भीमराज मेहता, चेतन मेहता, घासीलाल मेघवाल सन्नो बानो, मिथलेश मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य सुश्री बृजबाला शर्मा, तेजराज गोड़ सोनू मीणा सीएमए कुराडीया खुर्द सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: