माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज)। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में माह के दूसरे गुरुवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन पोकरण, फतेहगढ़, भणियाणा व जैसलमेर में हुआ। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र शिविर प्रभारियों को दिए।

जैसलमेर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति जैसलमेर के सभाकक्ष में उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने एक-एक परिवादी को धैर्य से सुना एवं उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त कर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवादियों को कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों को सम्पर्क पोर्टल में दर्ज किया जाकर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित करके उनका समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं में तत्परता से कार्यवाही कर उनके स्तर से जो समाधान योग्य स्थिति में हो उन्हें निस्तारित कर परिवादी को राहत पहुचावे। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई लोगों के लिए काफी लाभदायी रही एवं उनकी समस्याओं का समाधान भी हुआ। जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार जैसलमेर निरभाराम कोडेचा, विकास अधिकारी जैसलमेर समिति जितेन्द्र सिंह सांधु, सम समिति रामनिवास बाबल, मोहनगढ़ समिति सुखराम विश्नोई के साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए एवं उन्होंने अपने विभाग से संबंधित समस्या के संबंध में होने वाली कार्यवाही के बारें में भी परिवादी को अवगत करवाकर संतुष्ट किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: