शाले मोहम्मद मंत्री ने पोकरण में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया

माँजी

जैसलमेर (मातृभूमि न्यूज़)। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, क़ृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने राजकीय उमावि बिलिया मालियों का वास पोकरण के प्रवेश द्वारा, गोस्वामी समाज, सार्वजनिक सभा भवन, वार्ड नंबर 2 माली समाज पोकरण, ग्राम लंवा सहित अन्य स्थानों पर करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। कोविड मे दो वर्ष खराब होने के बाद भी नवीन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति का गठन, नए कॉलेज, आईटीआई, आवासीय विद्यालय, सड़को का विस्तार, नए जीएसएस, घर घर जल कनेक्शन, विद्युतिकरण, क़ृषि मंडी, उप जिला अस्पताल, डीटीओ ऑफिस, ए एसपी कार्यालय, न्यायालय सहित तमाम प्रकार के अन्य विकास कार्य करवाकर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं हाथोहाथ निस्तारण करवाकर राहत दी।

आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करें- अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने पोकरण, रामदेवरा, लंवा में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई क़ी व्यवस्था क़ी है। आमजन क़ी समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: