राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज)। आज दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास कुछ नगर परिषद के कर्मचारीयों द्वारा सफाई का हवाला देते हूए अचानक सदर बाजार में चार -पांच दुकानदारों के दुकान व घर में जाने के रास्ते के थडे व सीढ़ियों को बिना किसी सुचना के तोड़ दिया गया, सदर बाजार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि एक दो दिन पूर्व नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त द्वारा सदर बाजार की रोड की स्थिति के संबंध में दौरा किया गया था जिस पर इन्हीं व्यापारियों में से कुछ दुकानदारों द्वारा बाजार के रोडो की दुर्दशा एवं गंदगी के लिए विरोध करते हुए आक्रोश जताया गया था और मिट्टी डलाने की जगह केवल सीसी रोड बनाने की माँग की थी। नगर परिषद तोड़फोड़ की इस कार्रवाई को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा जेसीबी से कार्रवाई के दौरान जब सदर बाजार के व्यापारी इकट्ठा हुए और विरोध करने लगे तो नगर परिषद का दस्ता तुरंत प्रभाव से अपनी जेसीबी लेकर रवाना हो गया इसके बाद व्यापार सदस्यों द्वारा जबरदस्ती पूर्ण कार्रवाई को लेकर शहर कोतवाली में व्यापारी द्वारा नगर परिषद कर्मचारियों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई सर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सदर बाजार व्यापार संघ, संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधिमंडल एवं भाजपा नेता रूपेश शर्मा के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह से उनके निजी आवास पर मुलाकात की गई साथ ही उन्हें सम्पूर्ण घटनाक्रम के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि यह कार्रवाई सभापति व नगर परिषद आयुक्त को व्यापारियों द्वारा सदर बाजार रोड में हो रहे पांच से छह फिट के खड्डे बताने एवं सीसी रोड निर्माण की मांग करने के कारण निजी द्वेष पूर्ण कार्रवाई है व्यापारी सदस्यों ने एडीएम महोदय को बताया कि इस क्षेत्र में रियासत कालीन समय से ही साफ सफाई का जो पुराना तरीका अपनाया जाता रहा है उसे ही काम में लिया जाना चाहिए पट्टियां व सिढिया तोड़ने से ना तो रास्ता सुगम होगा और इससे और दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाएगी। जिस पर व्यापारियों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए ए डी एम महोदय करतार सिंह ने उक्त मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा किसी भी तरह से व्यापारियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

सोमवार को सदर बाजार व्यापार संघ के द्वारा समस्त व्यापारियों अन्य व्यापार संघों व जन साधारण के सहयोग को लेकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी जिसमें निम्न मांग विषय पर चर्चा की जाएंगी। जिसमे सदर बाजार सहित अन्य सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्द सीसी रोड निर्माण हों, रियासत कालीन समय से रही दुकानों के थडे व सिढियो को यथावत रखने की मांग, जिन दुकानदारो के मकान व आवास के बाहर तोड़फोड़ की गई है उन्हें पुनः सही करवा के भविष्य में ऐसी कार्रवाई दोबारा ना की जाए। इस दौरान पीड़ित व्यापारी सदस्य तेजस छाछड पंसारी, सत्यनारायण बिरला,महेश शर्मा, मनोज,सदर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिल नंदवाना, संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, भाजपा नेता रुपेश शर्मा, पार्षद नवीन सिंह चौहान, पार्षद मानस जैन, पूर्व पार्षद संजय भूटानी, संयुक्त व्यापार महासंघ सचिव प्रशांत मोदी, सदर बाजार व्यापार संघ उपाध्यक्ष रिषभ भंडारी, मोहित शर्मा, कमल सुमन, राकेश कहार, मुकेश सालवी, मुजफर भाई, मुन्ना भाई, संयुक्त व्यापार महासंघ से पुरुषोत्तम बायर, सर्वेश अग्रवाल, सुरेश कुमार सेन आदि रामराज सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: