राजेश खोईवाल

बूंदी (मातृभूमि न्यूज़)। वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल जी ने बगीचे मे विहार कर झूले में विराजमान होकर झूला झूले दर्शनार्थियों को दर्शन महिलाओं ने भजन गाते हुए नृत्य किया। 

आयोजन संयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की बगीचा नवमी के अवसर पर भगवान गोपाल लाल जी निज मंदिर से बाहर बगीचे में आकर झूले में विराजमान हुए इस दौरान मुखिया पंडित मधुसूदन शर्मा ने बगीचे को सजाया गोपाल लाल जी को स्नान करवा कर नए वस्त्र धारण करवाएं आभूषणों एवं पुष्प माला से उनका श्रंगार किया इत्र लगाया इन सबके बीच विनोद सैनी एंड पार्टी में साज सज्जा के साथ भजनों की प्रस्तुति दी महिलाओं ने भजन गाकर भाव विभोर होकर नृत्य किया इस बीच भक्तजनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई आए हुए श्रद्धालु एवं भक्तजनों को पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया एवं तुलसी चरणामृत दिया गया इस मौके पर सभापति मधु नुवाल ने पूजा अर्चना कर भगवान को भजन सुनाए एवं महिलाओं के साथ नृत्य भी किया। इसके अलावा समाज सेविका किरण शर्मा, लीला लखोटिया, भगवान लखोटिया सहित गणमान्य नागरिक महिला एवं पुरुष उपस्थित रहकर भजन गाए नृत्य किया विनोद विनोद सैनी एंड पार्टी ने अपनी भजन की प्रस्तुतियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: