बच्चो व वृद्धजनों की ढाल बने सरपंच विक्रम चौधरी व राकेश उदपुरीया

महावीर मूंडली

मांगरोल (मातृभूमि न्यूज़)। क्षेत्र के सीसवाली में बीते तीन दिनों से लगातार हो बारिश ने अपना रूद्र रूप धारण कर रखा है बांध ओवर फूल होने होने की वजह बांधो से से छोड़े गए पानी ने कोहराम मचा रखा है कालीसिंध उफान पर आम जन रास्तों से ग्रामीणों का सम्पर्क टूट गया है नदी के बीच पड़ने वाले गांव में अपना रौद्र रूप दिखा रखा है गांव के गांव खाली हो चुके हैं हजारों लोग बेघर हो गए हैं बच्चो व वृद्धजनों की डाल बने सरपंच विक्रम चौधरी व राकेश उदपुरीया सरपंच विक्रम चौधरी व जनसेवक राकेश मीणा ने बताया कि सीसवाली के आस-पास के गांव भी गांव टापू बन गए हैं सीसवाली के मदारपुरा कालूपुरा पाटोंदा का आदि गांव के लोगों को सरपंच प्रशासन एवं ग्रामीणों की एक दूसरे की मदद से बाहर निकाला जा रहा है पानी में ट्यूबो के सहारे वृद्ध जनों को सुरक्षित स्थानों पर निकाल रहें हैं सीसवाली के मदारपुरा में सरपंच विक्रम सिंह व राकेश उदपुरीया, गिरिराज जाट, रामचरण मेघवाल, बंटी कश्यप, जसवंत चौधरी, नितेश जाट आदि मित्रो ने गांव वासियों की मदद कर रहे हैं बाढ़ पीड़ितों के बचाओ हर संभव प्रयास किया जा रहा है प्रशासन भी अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: