चिकित्सक संवेदनशील होकर आमजन को उपलब्ध करायें चिकित्सा सेवाऐं- डॉ सामर

राजेश खोईवाल

बून्दी (मातृभूमि न्यूज)। बुधवार को नैनवा में खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 सामर द्वारा की गई जिसमें विभाग की समस्त योजनाओं की ब्लॉक स्तरीय प्रगति की समीक्षा की गई  बैठक से पूर्व डॉ सामर ने जजावर सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण भी किया।  बैठक के दौरान  डॉ0 ओ0पी0 सामर ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मूलभूत आधार सेवाओं में शामिल किया है इसलिए हम सबका उत्तदायित्व है कि विभागीय योजनाओं में गति लाकर आमजन को संवेदनशील होकर स्वास्थ्य सेवाऐं दें जिससे अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके जिससे जिलेवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले और साथ ही राज्य सरकार की मंशा एवं छवि में निखार आ सके। ब्लॉक स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, चिकित्सकों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने बीसीएमओ को निर्देश दिए कि कोविड टीकाकरण में प्रिकोशन डॉज की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ ही कार्ययोजना तैयार कर ब्लॉकवार पात्र नागरिकों को प्रिकोशन डॉज लगाना सुनिश्चित करें साथ ही कोविड सेम्पलिंग की संख्या भी बढाये। नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत सबसेन्टर स्तर तक के लक्ष्यों में गति लायें। उन्होंने डेंगू रोधी अभियान का सफल संचालन के लिए सामुदायिक जागरूकता पैदा करने के लिए अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय एवं सहयोग लेने के निर्देश समस्त चिकित्सा अधिकारियों को दिये। इसके लिए उन्होंने कहा कि एएनएम एवं आशा सहयोगिनीओं की सेक्टर स्तर पर बैठक लेकर प्रेरित करें। उन्होंने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिऐ कि विभागीय योजनाओं की ब्लॉक स्तर पर समीक्षा से पूर्व सेक्टर स्तर पर समीक्षा कर लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिऐ कि पंजीकरण स्थल पर योजनाओं से होने वाले लाभों एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी लिखित में चस्पा करें तथा लाभों के बारे में मौखिक जानकारी भी देवें जिससे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकाधिक ब्लॉक वासियों को जोडा जा सके। इसके लिए उन्होनें चिकित्सा अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिऐ तथा कम प्रगति वाले प्रभारियों को लक्ष्यों में उपलब्धि अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बैठक में कोविड टीकाकरण, सेम्पलिंग की प्रगति, मौसमी बिमारियों की समीक्षा, निःशुल्क दवा, जांच योजना की प्रगति, संस्थागत प्रसव, एनसीडी कार्यक्रम, राजश्री, जननी सुरक्षा योजना, एएनसी रजिस्टेªशन, गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही ग्रामीण ओलम्पिक  के सफल आयोजन में विभाग का शत प्रतिशत देने के निर्देश भी दिए। बैठक में आरसीएचओ डॉ0 पी0सी0 मीणा, बीसीएमओ नैनवा डॉ एल पी नागर , ब्लॉक स्तरीय स्टाफ, चिकित्सा अधिकारी एवं एनएचएम यूनिट के सदस्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: