अमित अग्रवाल

चौमहला(मातृभूमि न्यूज़)। झालावाड जिला पुलिस व 24×7 केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में ऑपरेशन निर्भीक व ऑपरेशन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में करीब 400 महिलाओं सहित 500 जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में फाउंडेशन ने प्रेरक लघु नाटिका प्रस्तुत की।कार्यक्रम में डीएसपी ट्रैफिक नीरज शर्मा,डीएसपी प्रेमकुमार,एसडीएम रामावतार मीणा, थानाप्रभारी रामनारायण भंवरिया, डग व उन्हेल थाना प्रभारी ,सरपंच, जनप्रतिनिधि,सुरक्षा सखियां, ग्राम रक्षक,सीएलजी सदस्य,स्कूली छात्राओं,प्रयास ग्रुप,जैन सोशल ग्रुप महिला मंडल, यूथ पीस फाउंडेशन, स्काउट गाइड की बालिकाओं,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी, व्यापार संघ के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डीएसपी नीरज शर्मा ने कहा कि बालिकाओं को समानता के अधिकार के साथ साथ कर्तव्य पालन करने को तैयार रहना चाहिए महिला अपने आप मे सशक्त है, जागरूकता की आवश्यकता है।एसडीएम ने सम्मान फाउंडेशन के बारे में बताया तथा नारी सम्मान व बुजुर्गों के सम्मान के बारे में बताया। प्रयास ग्रुप की पिंकी डोसी ने कुरीतियों से ऊपर उठने व बालिकाओं की उच्च शिक्षा पर जोर दिया।कार्यक्रम में छात्रा लिनीशा सेन,पारी जैन, सौम्या सोनी, कौशल्या राठौर का सम्मान किया गया साथ ही वैष्णवी नीमा व गुणमाला पिछोलिया का भी सम्मान किया गया। फाउंडेशन के आशीष गर्ग ने भी विचार व्यक्त किये।डीएसपी प्रेम कुमार ने आभार व्यक्त किया।सभी ने 60 पौधों का रोपण कर संस्कार वाटिका बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: