कार्यशाला में एएनएम सुनिता मीणा ने दी विभिन्न प्रकार की जानकारी

देवीलाल भील

पिपली अहिरान, राजसमंद (मातृभूमि न्यूज)। आज आमेट तहसील क्षेत्र के दोवड़ा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजसमंद के आदेशानुसार 4 सितम्बर रविवार को हर ग्राम पंचायत स्तर पर “ड्राई डे” दिवस मनाया जाने हेतु आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा में कार्यशाला आयोजित की गई।

जिसमे एएनएम सुनिता मीणा द्वारा सभी छात्र छात्राओं को जल जनित एवं मौसमी बीमारियों, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्कर्बटायफ़स के रोकथाम हेतु जनजागृति हेतु सभी विद्यालयो में पानी की टंकी साफ सफाई करने, कचरा प्रबंधन, निस्तारण करने, अनावश्यक रूप से भरे पानी की निकासी छतों की सफाई, नालदो की सफाई करने की जानकारी दी गई। जनजागृति हेतु कल दिनांक 04/09/2022 रविवार को “ड्राई डे, सुखा दिवस” पर गांव वार टीम बनाकर, सुबह स्काउट गाइड छात्र छात्राओं की टीम, स्थानीय महिलाओं, स्वास्थ्य मित्रों, आशा सहयोगिनी की भागीदारी सहित एंटीलार्यल गतिविधिया सुनिश्चित कराएं जाने की अपील की गई जो पूरे दोवड़ा पंचायत में एएनएम सुनिता मीणा के साथ टीमवर्क के साथ काम किया जाएगा की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला में विद्यालय दोवड़ा के प्रधानाचार्य अरुण कुमार आचार्य, गोपीलाल रैगर, स्काउट एवं गाइड प्रभारी गुलाब चन्द भील,मंजू लता आचार्य, गुरप्रीत सिंह, महेंद्र कुमार मीणा, धर्मवीर यादव, मालती माला, प्रभु लाल गाडरी, ओम प्रकाश रेगर, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार खंडेलवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: