ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक चार दिवसीय प्रतियोगिता 12 सितंबर से शुरू

महावीर मूंडली 

अंता (मातृभूमि न्यूज़)। अंता ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 चार दिवसीय प्रतियोगिता अंता में 12 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। तैयारी को लेकर प्रतियोगिता के अध्यक्ष कार्यवाहक उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश जैन ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उप खंड अधिकारी ओमप्रकाश जैन ने बताया कि 12 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का सचिव विकास अधिकारी अंता राधेश्याम भील व संयोजिका मनसा मीना प्रिंसिपल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अंता को बनाया गया है ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक में  12 सितंबर से 15 सितंबर तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न समितियां गठित कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश जैन ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता 12 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। 12 सितंबर को सरदार  बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा इस प्रतियोगिता में 24 ग्राम पंचायतों की आज तक 71 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जिसमें 774 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में भाग लेंगे उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के समन्वयक के रूप में ओमप्रकाश मेरोठा, मीडिया प्रभारी अशफाक खान को नियुक्त किया गया है। ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में खो- खो, कबड्डी, बॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, हॉकी एवं टेनिस बॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, प्रतियोगिता के मैच सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम, सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंता एवं मंडी ग्राउंड में खेले जाएंगे प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर प्रिंसिपल, पीटीआई, अध्यापक एवं विभिन्न विभागों के संबंधित कर्मचारियों को तैनात किया गया है और जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: