सीडब्ल्यूसी रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा के समक्ष किया पेश

दुष्यन्त सिंह गहलोत         

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। जिस बालक को तलाशने में जुटी हुई थी महावीर नगर थाने की पुलिस, कोटा पुलिस को फिर भी नहीं मिला था बालक का सुराग। आज वह बालक सही सलामत पहुंचा कोटा, रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा के समक्ष किया पेश। वह बालक आज नागौर सीडब्ल्यूसी द्वारा  स्थानांतरण करके कोटा सीडब्ल्यूसी रोस्टर सदस्य मधु शर्मा के समक्ष पेश किया गया । मधु शर्मा द्वारा बालक की काउंसलिंग पर मालूम हुआ कि बालक 14 वर्षीय चार भाई बहन हैं वह माता-पिता दोनों अलग-अलग रहते हैं बालक की माता द्वारा बालक को डांटा गया था उस डांट से नाराज होकर बालक घर से सुबह ₹200 लेकर निकला था। बालक टेंपो में बैठकर रेलवे स्टेशन गया ट्रेन में बैठ कर नागौर चला गया नागौर में रेलवे पुलिस द्वारा बालक को स्टेशन पर  ही चाइल्ड लाइन को सोपा  चाइल्डलाइन द्वारा नागौर सीडब्ल्यूसी के समक्ष7/8/22को पेश किया बालक से बातचीत करने पर मालूम हुआ कि बालक कोटा का रहने वाला है बालक 7/8/ 2022 को नागौर सीडब्ल्यूसी पहुंचा। नागौर सीडब्ल्यूसी ने होम में अस्थाई आश्रय दिया। नागौर सिटी से अध्यक्ष मनोज सोनी जी द्वारा अथक प्रयास किए गए बालक पूरी तरीके से कुछ बता नहीं पा रहा था इस कारण मकबरा थाने में महावीर नगर थाने में बच्चे की फोटो भेजी बच्चे के बारे में जानकारी ली। नागोर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष मनोज सोनी जी द्वारा कोटा सीडब्ल्यूसी मेंबर मधु शर्मा से बालक के मामले में फोन पर जानकारी दी। बालक कोटा का मूल निवासी होने के कारण बालक का स्थानांतरण किया रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा  ने आज बालक को उत्कर्ष होम मे अस्थाई आशय दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: