पत्नी को गर्भावस्था की हालत में अस्पताल छोड़, मानवता का धर्म निभाया

दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा (मातृभूमि न्यूज़)। मन में मानव सेवा करने की मंशा हो और लम्बे समय से इस धर्म से दूर रहे तो मन विचलित होता है। ऐसे ही टीम जीवनदाता से जुडेÞ देवेश भारद्वाज मानव सेवा में अपने आप को असहाय महसूस कर रहे थे, लेकिन जैसे ही मौका मिला उन्होंने अपनी समस्या को भुलाकर मानव सेवा के अपने धर्म को बखूबी निभाया। टीम जीवनदाता के संस्थापक व लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि बच्चा हेमंत को कैंसर है, ऐसे में उसके परिजन उसे लेकर दिल्ली जा रहे थे, बच्चे की हालत खराब हुई तो उसे कोटा में चिकित्सालय में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने प्लेटलेट चढाए जाने की बात कही। उस पर परिजन लगातार भटकते हुए अपना ब्लड सेंटर पहुंचे और अपनी व्यथा बताई, रात को करीब 11.30 बज रहे थे, एक मैसेज वायरल किया तो नोयडा दिल्ली से कोटा आए देवेश कुमार शर्मा ने मैसेज पढा, लेकिन वह अपनी पत्नी का उपचार करवा रहे थे और एक निजी अस्पताल में गर्भवती पत्नी को छोकर वह एसडीपी डोनेशन के लिए पहुंचे, जबकी उस दिन उनकी पत्नी का जन्मदिवस भी था, ऐसे अमूल्य क्षणों को छोडकर उन्होंने मरीज की जान बचाने के कार्य को पुण्य कार्य बताया और रात को 2 बजे एसडपी पूरी कर वापस अस्पताल चले गए। इस सराहनीय कार्य के लिए लॉयंस क्लब कोटा टेक्नो की अध्यक्ष रेणु गुप्ता व सचिव संध्या गुप्ता ने देवेश का सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: